समाचार सुप्रभात

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

10 फरवरी, 2021 बुधवार
➖➖➖

❇️मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शांन्तिपूर्ण, एकजुट और स्थिर अफगानिस्‍तान के लिए भारत का समर्थन जारी रखने का आश्‍वासन दिया।

■ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा–उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सभी उपाय कर रहा है।

■ राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली कानून विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक-2021 राज्‍यसभा में पारित। संशोधित कानून से दिल्‍ली की अनधिकृत कालोनियों में रह रहे एक करोड़ 35 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। श्री पुरी ने कहा कि इस संशोधन से मकानों के मालिकाना अधिकार के बारे में निवासियों की लम्‍बे समय से जारी मांग पूरी हो गई है।

■ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा–देश में 63 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

■ चेन्नई क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ प्रधानमंत्री आज शाम विश्‍व सतत विकास शिखर सम्‍मेलन 2021 का उद्घाटन करेंगे

■ लोकसभा में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर प्रधानमंत्री आज जवाब दे सकते हैं।

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ खुदरा खाद्य मुद्रास्फीति 11.73 से घटकर 3.41 प्रतिशत हुई

■ दस हजार एफपीओ संगठनों के निर्माण और उन्‍हें बढावा देने के लिए 68 अरब 65 करोड रुपये के बजट का प्रावधान

■ राजकपूर के पुत्र, अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का मुम्‍बई में निधन

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ म्‍यामां में सैन्‍य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहे।

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

🇭🇰 राज्य समाचार

■ जौनपुर जिले में हुई सडक दुर्घटना में 7 मरे, प्रधानमंत्री ने शोक व्‍यक्‍त किया


■ चमोली के प्रभावित क्षेत्रों से 31 शव निकाले जा चुके,175 लोग अभी लापता

■ राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू में महिला जन सुनवाई का पहला कार्यक्रम आयोजित किया

■ हाकिन इंस्‍टीट्यूट को कोविड वैक्‍सीन के अनुसंधान तथा विकास के लिए प्राथमिकता

■ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल की संस्कृति और विरासत को नष्ट करने का आरोप लगाया

💰व्यापार जगत

■ बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 20 अंक गिरकर 51,329 पर बंद

☂️ मौसम

■ राजधानी दिल्‍ली में आज घना कोहरा छाया रह सकता है। तापमान 10 और 27℃ के बीच रहने के आसार हैं।

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें