श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भक्त दे रहे दिल खोल दान, 26 दिन में ही आ गया ₹1000 करोड़

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भक्त दे रहे दिल खोल दान, 26 दिन में ही आ गया ₹1000 करोड़

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लगातार दान आ रहा है. उन्होंने बताया कि अभी फ़िलहाल यह बताना मुश्किल है कि कितना दान मिला है, लेकिन लगभग 1000 करोड़ के आसपास का दान रामलला मंदिर के लिए आ चुका है. चंपत राय ने कहा कि अभी बहुत क्लियर भी होने हैं और कैश भी जमा होना है. उन्होंने बताया कि 1 लाख 50,000 टोलियां धन संग्रह अभियान में लगी है.

यह भी पढ़ें :   भारतीय आयुष क्षेत्र 2023 तक वैश्विक स्तर पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर लेगा: सर्बानंद सोनोवाल

चंपत राय ने बताया कि अशोक सिंघल के समय आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा के साथ 1992 में एक अनुबंध किया गया था, उसमें कुछ बिंदु बढ़ाए गए हैं. दूसरा अनुबंध 70 एकड़ में मंदिर का हिस्सा छोड़कर बाकी बचे हुए हिस्सों का डेवलपमेंट है. उसको विकसित करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी के साथ अनुबंध हुआ है. तीसरा अनुबंध बचे हुए हिस्से का आर्किटेक्ट क्या हो? कहां पर बिल्डिंग बनाई जा सकती है और उसका वास्तु शास्त्र कैसा हो, उसका मानचित्र कैसा हो डिटेलिंग का काम है. अनुबंध नोएडा की फार्म डिजाइन एसोसिएट के साथ हुआ है.