ट्विटर को भारत का दो टूक – यहां के नियम-कानून का पालन करना ही होगा

ट्विटर को भारत का दो टूक – यहां के नियम-कानून का पालन करना ही होगा

ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में भारत सरकार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव के साथ ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया कि ट्विटर को भारत में यहां के नियम-कानून का पालन करना ही होगा.

बैठक में मंत्रालय के सचिव ने कहा कि भारत में हम आजादी और आलोचना का सम्मान करते हैं. ये लोकतंत्र का हिस्सा हैं. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देश के संविधान में मिला है. लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता absolute नहीं होती. सुप्रीम कोर्ट ने भी समय समय पर इस संबंध में अनेक फैसले दिए है.

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 392वां दिन

ट्विटर को भारत में व्यवसाय करने के लिए स्वागत है. भारत के माहौल के कारण ही पिछले कुछ सालों में ट्विटर का प्रसार बढ़ा है. ट्विटर को भारत के कानून और लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करना होगा. वो अपने नियम कानून बना सकता है. लेकिन भारत के संसद से पास भारत के कानूनों का पालन करना होगा. सचिव ने हाल ही में एक आपत्तिजनक हैशटैग के साथ हुए अनेकों ट्वीट का हवाला दिया. कहा कि उनमें उकसाने वाली बाते की गई थी. जिस पर भारत सरकार की आपत्ति थी और उन ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की बात भारत सरकार ने की थी.