कनाडा के PM ट्रूडो ने PM मोदी से मांगा मदद, फोन कर वैक्सीन की मांग की

कनाडा के PM ट्रूडो ने PM मोदी से मांगा मदद, फोन कर वैक्सीन की मांग की

कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे विश्व में भारतीय वैक्सीन की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में कनाडा की तरफ से भी मांगी मदद पर भारत ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर वैक्सीन को लेकर बातचीत की. मोदी की तरफ से वैक्सीन को लेकर मदद का भरोसा दिया गया है. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल इकॉनोमिक रिकवरी को लेकर भी सहमति बनी.

यह भी पढ़ें :   खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 695.67 लाख मीट्रिक टन धान की (20.02.2022 तक) खरीद हुई

गौरतलब है कि भारत इस वक्त अपने यहां 2 वैक्सीन के जरिए विश्व का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहा है. भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी गई है. भारत की कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी विश्व में सबसे तेज है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन अमेरिका, यूके और इजरायल जैसे देशों से भी तेजी के साथ किया गया है.

इस बीच भारत अपने पड़ोसियों समेत दुनिया के कई देशों को वैक्सीन भेजने की शुरुआत भी कर चुका है. खबर है कि भारत को फरवरी में 25 देशों को कमर्शियल तौर पर 2.4 करोड़ वैक्सीन डोज भेजने की मंजूरी मिल गई है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारत को 25 देशों को 2.4 करोड़ वैक्सीन डोज देने की मंजूरी मिल गई है. हालांकि इन देशों में कनाडा का नाम शामिल नहीं है. बीती जनवरी में भारत ने 1.05 करोड़ वैक्सीन का निर्यात किया था. देश में 16 जनवरी से वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हो गया है.