पैंगोंग के दक्षिणी किनारे से पीछे हट रहे हैं चीनी टैंक

पैंगोंग के दक्षिणी किनारे से पीछे हट रहे हैं चीनी टैंक, सामने आया वीडियो

लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्‍म होने की शुरूआत हो गई है. इसी प्रक्रिया के तहत आज पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे से चीन ने अपने टैंकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पीछे हटते हुए टैंक साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. कल दोनों देशों के लोकल कमांडर्स के बीच बैठक हुई थी.

यह भी पढ़ें :   भारत जर्मन कार्यशाला में वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) और इसके क्रियान्वयन पर चर्चा की

इससे पहले, चीनी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर तैनात भारत और चीन के फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों ने कल से व्यवस्थित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया. हालांकि अब तक भारतीय पक्ष की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु कियान ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर तैनात भारत और चीन के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने कल से व्यवस्थित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया.