समाचार सुप्रभात

मुख्य समाचार

■ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा–केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को आत्मानिर्भर बनाएगी; दूरदराज के इलाकों का भी विकास किया जाएगा

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए आज तमिलनाडु और केरल जाएंगे

■ वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा–आम बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त

■ देशभर में अग्रिम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविड टीके की दूसरी खुराक दी जा रही है

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा – वाहन निर्माताओं को न्यूनतम कि‍फायती कीमत पर वाहनों में बुनियादी सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए

■ केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में दालों की एक सौ से अधिक बेहतर और अधिक उपज देने वाली किस्‍में विकसित

■ सरकार अपनी मौजूदा MSP योजनाओं के माध्‍यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीद करती है

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया

■ रेल मंत्रालय ने कहा – सभी यात्री रेलगाडि़यों के परिचालन को दोबारा शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की

■ देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.32% हुई

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ ट्रंप के वकीलों का कहना कि दोबारा महाभियोग राजनीतिक बदले की भावना से

■ म्यांमार में तख्तापलट के विरोध में लगातार 8वें दिन भी प्रदर्शन जारी

■ क्रेमलिन के प्रवक्ता ने यूरोपीय संघ को अलेक्सी नवलनी विवाद में चेतावनी दी

🏀खेल जगत

■ चेन्नई में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्टा मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बनाए; रोहित शर्मा का शानदार 161 रन का योगदान

■ ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में पुरूष सिंगल्‍स मुकाबलों के तीसरे दौर में रफेल नडाल ने सी.नोरी को हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के गांधीनगर में मेडागास्कर, मोजाम्बिक, मंगोलिया और सूरीनाम के प्रतिनिधिमंडल के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

■ अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन 23 फरवरी को किया जाएगा

🇭🇰राज्य समाचार

■ उत्‍तराखंड में टनल में फंसे 25 से 30 लोगों को बचाने का काम लगातार जारी

■ देश में 27 फरवरी से 02 मार्च के बीच ऑन-लाइन भारत खिलौना मेले का आयोजन

■ लद्दाख में वित्‍त मंत्रालय पी एफ एम एस के बारे में योजना अधिकारियों को जागरूकता और प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है

■ छत्‍तीसगढ में सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक और विश्‍वविद्यालयों तथा कॉलेजों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगीं

■ केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुच्‍चेरी में अब तक पांच हजार 510 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है

☂️ मौसम

■ राजधानी दिल्‍ली में आज घना कोहरा छाया रह सकता है। तापमान 12 डिग्री और 28℃ के बीच रहने के आसार हैं।