UAE का अंतरिक्षयान पहुंचा मंगल, सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी की तस्वीरें भेजीं

UAE का अंतरिक्षयान पहुंचा मंगल, सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी की तस्वीरें भेजीं

संयुक्त अरब अमीरात का अंतरिक्षयान ‘होप’ ने मंगल ग्रह की की कक्षा में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. प्रोब ने मंगल ग्रह की सतह से 24,700 किलोमीटर की ऊंचाई से तस्वीरें लेकर धरती पर भेजीं.

नेशनल स्पेस एजेंसी ने आज यह जानकारी दी. यूएई का यह पहला यान है, जिसने लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया है. होप ने सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी की तस्वीरें खींचकर धरती पर भेजी हैं. स्पेस एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सुबह की तेज रोशनी में ओलंपस मोंस उभरता हुआ दिख रहा था.

यह भी पढ़ें :   दिल्ली के सीजीएसटी अधिकारियों ने धोखाधड़ी से 134 करोड़ रुपये के आईटीसी का दावा करने के आरोप में एक व्यसक्ति को गिरफ्तार किया

ये तस्वीरें बुधवार को अंतरिक्षयान द्वारा 24700 किलोमीटर की ऊंचाई से ली गईं. यान मंगलवार को मंगल की कक्षा में पहुंचा था. यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा किया है. उन्होंने लिखा कि अरब देशों में पहली बार किसी मुल्क ने मंगल ग्रह की तस्वीरों को कैद किया है.