कर्नाटक विधान परिषद के लिए 02 स्नातक तथा 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में

कर्नाटक विधान परिषद में 02 स्नातक तथा 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए चार वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल अवकाश प्राप्ति के कारण 04-07-2022 को समाप्त हो रहा है। विवरण इस प्रकार हैः

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

क्रम संख्या

निर्वाचन क्षेत्र का नाम

सदस्य का नाम

अवकाश प्राप्ति की तिथि

1.

कर्नाटक उत्तर-पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

निरानी हनमंत रुद्रप्पा

 

04.07.2022

2.

कर्नाटक दक्षिण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

यह भी पढ़ें :   आरईसी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीन राज्यों में 'बिजली उत्सव' का आयोजन किया

के.टी. श्रीकान्तेगौड़ा

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

1.

कर्नाटक उत्तर-पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

अरुण शाहापुर

 

04.07.2022

2.

कर्नाटक पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

बासवराज शिवलिंगप्पा होरात्ती

 

2. आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपर्युक्त 02 स्नातक तथा 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से कर्नाटक विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

 

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथि

अधिसूचना का प्रकाशन

यह भी पढ़ें :   डॉ. एल. मुरुगन 27 और 28 अक्टूबर को कुलगाम जिले का दौरा करेंगे

19 मई, 2022 (गुरुवार)

नामांकन की अंतिम तिथि

26 मई, 2022 (गुरुवार)

नामांकन पत्रों की जांच

27 मई, 2022 (शुक्रवार)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

30 मई, 2022 (सोमवार)

मतदान की तिथि

13 जून, 2022 (सोमवार)

मतदान का समय

प्रातः 08:00 से अपराह्न 04:00 बजे

मतगणना

15 जून,  2022 (बुधवार)

तिथि जिससे पहले चुनाव संपन्न होगा

17 जून,  2022 (शुक्रवार)

****

एमजी/एएम/एजी/एचबी