जनवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 2% हुई

जनवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 2% हुई

जनवरी के दौरान थोक महंगाई दर में दिसंबर के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है, हालाांकि बीते साल के मुकाबले इसमें नरमी का रुख है. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स में तेजी की वजह से जनवरी के दौरान थोक महंगाई दर बढ़कर 2% के स्तर पर पहुंच गई है. दिसंबर 2020 में थोक महंगाई दर 1.22% पर थी. वहीं पिछले साल जनवरी में थोक महंगाई दर 3.52% पर थी. जनवरी के दौरान खाद्य कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहा, वहीं निर्मित वस्तुओं की कीमतों  में बढ़त देखने को मिली.

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : अगला सीएम वो हो जो सरकार रिपीट करा सके, अब नई पीढ़ी को मिले मौका।

थोक महंगाई दर मे प्राइमरी आर्टिकल का असर करीब 23% है. जनवरी के दौरान इसमें दिसंबर के मुकाबले 1.77% की गिरावट देखने को मिली है. खादय् पदाथों की कीमतों में 2.99% और गैर खाद्य पदाथों की कीमत में 0.43% की कमी देखने को मिली है. जनवरी के दौरान प्राइमरी आर्टिकल की महंगाई दर निगेटिव 2.24% रही है, जो कि दिसंबर 2020 में निगेटिव 1.61 प्रतिशत थी. वहीं खाद्य इंडेक्स निगेटिव 0.26 प्रतिशत रहा है, जो कि दिसंबर 2020 में 0.92 प्रतिशत पर थी. दूसरी तरफ इस अवधि में कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और खनिजों की कीमतों में बढ़त रही.