सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

दिनांक- 16- फरवरी- 2021- मंगलवार *!!वसंत पंचमी!!* 👇

👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
=============================

1 देश में अब तक 85,16,385 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। इनमें से 61,54,894 लोग हेल्थकेयर वर्कर हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
2 यह जरूरी है कि लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतते रहें, रिय वैक्सीन के साथ-साथ सोशल वैक्सीन भी जरूरी हैः स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
3 धोखाधड़ी व अनचाहे कॉल रोकने के लिए बनेगी डिजिटल इंटेजिलेंस यूनिट, जामताड़ा पर खास नजर:रविशंकर प्रसाद
4 लद्दाख: ड्रैगन की सेना ने खाली किया फिंगर-4 का इलाका, भारत की कूटनीति के सामने झुका चीन
5 17 फरवरी को तमिलनाडु की तेल और गैस से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
6 अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने भेजी चादर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को सौंपी चादर
7 18-19 कंपनियां कोविड टीका तैयार करने में जुटी, हर्षवर्धन बोले- इनमें से कई क्लिनिकल और एडवांस स्टेज ट्रायल में
8 पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं, फिर किसान की फसल के क्यों नहीं?- महंगाई की मार के बीच टिकैत का सवाल
9 राकेश टिकैत बोले- बातचीत को तैयार, पीएम मोदी को बीच में आने की जरूरत नहीं
10 जम्मू-कश्मीर से अंडमान-निकोबार तक भूकंप के झटके, पटना में भी धरती हिलने से दहशत
11 दिल्ली में कल कोविड-19 के 141 नए मामले, 2 मरीज की मौत हुई
12 माहाराष्ट्र में कल कोरोना के 3,365 नए मामले, 23 लोगों की मौत, ,
13 महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के केस, अमरावती में नाइट कर्फ्यू लागू
14 कोरोना: गुजरात के चार शहरों में फिर लगेगा नाइट कर्फ्यू, 28 फरवरी तक लागू रहेगा प्रतिबंध
15 देश विरोधी टिप्पणी करने वालों को को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- देशद्रोहियों का नाश करना जरूरी
16 महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले में सड़क दुर्घटना में ट्रक के पलट जाने से 15 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मज़दूर थे।
17 बंगालः चुनावी दाल गलाने को दीदी का दांव! गरीबों के लिए शुरू की 5 रुपए में भोजन सेवा;
18 हरियाणा सरकार के गिरने से केंद्र सरकार झुकेगी, तभी तीनों कृषि कानून होंगे रद्द : दीपेंद्र हुड्डा
19 पिछेल साल जनवरी के मुकाबले 6.16 फीसदी बढ़ा भारत का एक्सपोर्ट। जनवरी 2021 में एक्सपोर्ट 27.45 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि जनवरी 2020 में यह 25.85 फीसदी थाः भारत सरकार
20 India vs England 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा-इंग्लैंड का स्कोर 53/3
21 फिर लगा झटका, लगातार आठवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
===============================
सोना – ९१= ४७२२७
चांदी + १००३= ७०१२०