केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान- 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान- 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे. उन्होंने कहा कि देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध है. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. अगर वैक्सीन लगने के बाद मौत होती है तो जांच की जाएगी. रूटीन साइड इफेक्ट्स की संख्या भी कम है.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाई) के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 करने को मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 16 हजार 589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए. इनमें से 1 करोड़ 6 लाख 21 हजार 220 ठीक हो गए. इस वक्त देश में 97.29 फीसदी की रिकवरी रेट है. दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43 फीसदी हमारी है. पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोरोना का मामला नहीं आया है.

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 190.67 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है. 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नहीं आया. पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है.