शबनम के बेटे ताज का PM और राष्ट्रपति से अपील- मेरी मां को मत दीजिए फांसी, मैं अकेला रह जाऊंगा

शबनम के बेटे ताज का PM और राष्ट्रपति से अपील- मेरी मां को मत दीजिए फांसी, मैं अकेला रह जाऊंगा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बहुचर्चित बामनखेड़ी कांड की गुनाहगार शबनम के डेथ वॉरंट पर कभी भी हस्ताक्षर हो सकता है. जल्द ही अपराधी शबनम को मथुरा जिला जेल में फांसी पर लटकाया जा सकता है. लेकिन फांसी की संभावनाओं के दरमियान शबनम के बेटे ताज ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपनी मां की फांसी की सजा को माफ करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें :   कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए  जिला स्तरीय समिति के पुनर्गठन को मंजूरी

सजा याफ्ता मुजरिम शबनम का बेटा ताज न सिर्फ राष्ट्रपति से अपनी मां के गुनाहों को माफ करने की गुहार लगा रहा है, बल्कि वह तब रो पड़ता है, जब याद करता है कि कैसे अपनी मां से मिलने के लिए वह रामपुर जेल जाता था. ताज का कहना है कि उसकी मां उससे बेहद प्यार करती हैं. वह उसको गले लगाती हैं और आंचल में छिपा लेती है. उसे पैसे भी देती हैं. ताज ने यह भी कहा कि उसने भारत के पीएम और राष्ट्रपति से अपनी मां के गुनाहों की सजा को माफ करने की अपील की है, ताकि उसके सिर से मां का साया न उठ पाए.

यह भी पढ़ें :   खाद्य तेलों, पीतल कतरन, सुपारी, सोना और चांदी के टैरिफ मूल्यों के निर्धारण से जुडी टैरिफ अधिसूचना संख्या 17/2022 - सीमा शुल्क (एन. टी.)

शबनम ने जब अपने बेटे ताज से मुलाकात की थी तब उसे समझाया था कि मन से पढ़ाई करना. जब दिल लगा कर पढ़ाई करोगे, तभी आगे बढ़ोगे.