आईएनएस सतपुरा ने मनीला का दौरा किया

मित्र देशों की नौसेनाओं के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए, दक्षिण चीन सागर ( एससीएस ) तथा पश्चिमी प्रशांत में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज सतपुरा ने 03 से 06 जून 2022 तक मनीला का दौरा किया। इस दौरे का उद्वेश्य आपसी कामकाजी संबंधों तथा भारतीय नौसेना एवं फिलीपींस की नौसेना के बीच पारस्परिकता को सुदृढ़ बनाना था।

यह भी पढ़ें :   इस्पात मंत्रालय राष्ट्रीय गतिशक्ति पोर्टल पर

यात्रा के दौरान, कमांडिंग अधिकारी कैप्टन साकेत खन्ना ने फिलीपींस बेड़े के डिप्टी कमांडर राय विसेंट त्रिनिदाद से मुलाकात की। फिलीपींस की नौसेना के अधिकारियों एवं नाविकों ने भारतीय नौसेना के जहाज का दौरा किया जिन्हें  आधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट के स्वदेशी डिजाइन और निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। दोनों नौसेनाओं के कार्मिकों ने मैत्री फुटबॉल और बास्केटबॉल मैचों में भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान माल ढुलाई में कई रिकॉर्ड तोड़े

आईएनएस सतपुरा स्वदेशी रूप से डिजायन की गई तथा निर्मित्त 6000 टन गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है जो वायु, सतह तथा समुद्र के भीतर शत्रुओं की खोज करने तथा उन्हें नष्ट करने के लिए सुसज्जित है। यह जहाज विशाखापट्टनम में स्थित पूर्वी बेड़े का एक हिस्सा है।   

 

*****

एमजी/एमए/एसकेजे