केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया। I

एक ट्वीट के ज़रिए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है। मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा।”

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन का केंद्र सरकार के आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 11 अक्टूबर, 2021 तक जम्मू-कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा

1.5 साल में सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख भर्तियां करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मिशन मोड में रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए हैं।

नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है।मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा।इसके लिए @narendramodi जी का धन्यवाद करता हूँ। pic.twitter.com/9RdzdTU259

यह भी पढ़ें :   40वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 2021 - अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक सन्ध्या राजस्थान के लोक कलाकारों ने समा बांधा

In line with instructions of PM @narendramodi to carry out 10 lakh recruitments in all GOI Deptts & Ministries over a period of 1.5 yrs, Ministry of Home Affairs has initiated steps to fill up vacancies in Mission Mode.

***

एनडब्ल्यू / एवाई / आरआर