श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 10 लाख सरकारी रिक्तियों को भरने के प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत किया

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अगले 1.5 वर्षों में मिशन-मोड में 10 लाख सरकारी रिक्त पदों को भरने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

 

A significant people-centric decision that will further strengthen the employment scenario and bring a lot of cheer and optimism for India’s youth. Gratitude to PM @narendramodi ji for the decision to fill-up 10 lakh govt. vacancies in mission-mode in the next 1.5 years. https://t.co/E2bNZbtNod

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन की संचालन समिति की बैठक

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय अगले 1.5 वर्षों में अपने-अपने विभागों में सभी रिक्तियों को भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस निर्णय को महत्वपूर्ण और जन-केंद्रित बताया, जो रोजगार परिदृश्य को और मजबूत करेगा और भारत के युवाओं के लिए बहुत उत्साह और आशावाद लाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जवाबदेही, जन-केंद्रित शासन और समय-सीमा से पहले लक्ष्यों को पूरा करना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार की पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शैक्षिक संस्थानों, केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और अन्य विभागों में अध्यापन और और गैर-अध्यापन के सभी रिक्त पदों को जल्द-से-जल्द भर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नेे की विभागीय योजनाओं की समीक्षा घोषणाओं के बकाया कार्यों की मांगी रिपोर्ट ब्लॉक कार्यालय सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

 

***

एमजी/ एमए/ एसकेएस