पैंगोंग त्सो में डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी, कल दोनों देशों के बीच होगी 10वें दौर की चर्चा

पैंगोंग त्सो में डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी, कल दोनों देशों के बीच होगी 10वें दौर की चर्चा

पैंगोंग झील के दोनों किनारों पर डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. खबर है कि कल भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की 10वें दौर की बैठक होने जा रही है. पहले कहा जा रहा था कि डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटों के भीतर दोनों देशों के बीच बैठक होगी. यह बैठक सुबह 10 बजे पैंगोंग झील के साउथ बैंक के चुशुल के पास मोल्डो में होगी. करीब 10 महीनों से जारी दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम होना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें :   मोतीपुरा में माल गाड़ियों को 8-8 घंटे रखा जा रहा है खड़ा, गार्ड-ड्राइवरों की ड्यूटी बिना ट्रेन चलाएं हो रही खत्म

दोनों पक्षों ने पैंगोंग त्सो के किनारों से सैनिकों, तोपों और दूसरे उपकरणों को हटा लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कल होने जा रही इस बैठक में दोनों देश देपसांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पर डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे. सामने आईं पैंगोंग त्सो की कुछ सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला था कि चीनी मिलिट्री कैंप हटा लिए गए हैं. ये कैंप्स बीती जनवरी से वहां मौजूद थे.