RBI नेबफर एक बैंक पर लगाई पाबंदी, नही निकाल पाएंगे 1000 से ज्यादा रुपये

RBI नेबफर एक बैंक पर लगाई पाबंदी, नही निकाल पाएंगे 1000 से ज्यादा रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने कर्नाटक के डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक लिमिटेड को नया कर्ज देने या जमा स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही ग्राहक अपने बचत खाते से 1,000 से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकते. यह निर्देश 6 महीने के लिए है. सहकारी बैंक को बिना पूर्व मंजूरी के कोई नया निवेश या नई देनदारी लेने से भी मना किया गया है.

यह भी पढ़ें :   प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देना राज्य सरकार की प्राथमिकता - उद्योग मंत्री

आरबीआई के अनुसार ग्राहक अपने कर्ज का निपटान जमा के आधार पर कर सकते हैं. यह कुछ शर्तों पर निर्भर है. नियामक ने कहा, हालांकि 99.58 प्रतिशत जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम बीमा निगम योजना के दायरे में हैं. डीसीजीसी आरबीआई की पूर्ण अनुषंगी है. यह बैंक जमा पर बीमा उपलब्ध कराता है.

यह भी पढ़ें :   पारादीप पत्तन प्राधिकरण के हरितीकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विशेष अभियान 2.0 के तहत इस वर्ष 1 लाख से अधिक पौधा रोपण किया गया

आरबीआई ने कहा कि बैक पर पाबंदी का यह मतलब नहीं निकालना चाहिए कि उसका बैंक लाइसेंस रद्द किया जा रहा है. बैंक वित्तीय स्थिति में सुधार तक बैंक कारोबार पूर्व की तरह करता रहेगा. ये निर्देश 19 फरवरी, 2021 की शाम से 6 महीने के लिए प्रभाव में रहेगा जो आगे समीक्षा पर निर्भर करेगा.