banner

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;

“उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन घायलों की हरसंभव मदद में जुटा है: प्रधानमंत्री मोदी            
 

यह भी पढ़ें :   वाराणसी में शहद मूल्य श्रृंखला में कृषि स्टार्ट-अप की भूमिका पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन घायलों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi

एमजी/एएम/जेके  

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें