प्रधानमंत्री ने फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मुलाकात की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मुलाकात की।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:

“फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। मैं सेमीकंडक्टर सहित भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन क्षमता के विस्तार की उनकी योजनाओं का स्वागत करता हूं। ईवी के उत्पादन पर हमारा जोर नेट जीरो उत्सर्जन के प्रति हमारी वचनबद्धता के अनुरूप है।”

यह भी पढ़ें :   प्लेटफार्म टिकट फिर से 10 में

Glad to meet Mr. Young Liu, Chairman, Foxconn. I welcome their plans for expanding electronics manufacturing capacity in India, including in semiconductors. Our push for EV manufacturing is in line with our commitment of Net Zero Emission. pic.twitter.com/sC1AoGWn9c

***

एमजी/एएम/आर/सीएस