banner

प्रधानमंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने म्यूनिख स्थित ऑडी डोम में जर्मनी में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया और उनके साथ बातचीत की। जर्मनी के अत्‍यंत सक्रिय एवं उत्‍साहित भारतीय समुदाय के हजारों सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत की विकास गाथा पर प्रकाश डाला एवं देश के विकास एजेंडे को सफलतापूर्वक और आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत की सफलता की गाथा को बढ़ावा देने और भारत की सफलता के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करने में प्रवासी भारतीयों के बहुमूल्‍य योगदान की भी सराहना की। 

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री 4 अगस्त को श्रीमद राजचंद्र मिशन, धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/डीवी  

[yt-video-rand]

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें