कोयला मंत्रालय को वाणिज्यिक खनन हेतु कोयला खदानों की नीलामी के लिए 38 बोलियां प्राप्त हुईं

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण द्वारा 30 मार्च, 2022 को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की पांचवीं किश्त, चौथी किश्त का दूसरा प्रयास और तीसरी किश्त का दूसरा प्रयास शुरू किया गया था। सभी कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 को 1200 बजे और ऑफलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 को 1600 बजे थी।

यह भी पढ़ें :   भारत सरकार के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) और हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडी और पीआर) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की तीन किश्तों के तहत कुल 38 ऑफलाइन बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी की पांचवीं किश्त के तहत 15 कोयला खदानों के लिए कुल 28 ऑफलाइन बोलियां प्राप्त हुईं, वहीं 8 कोयला खदानों के लिए दो या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। तीसरी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 9 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 6 कोयला खदानों के लिए 6 बोलियां प्राप्त हुई हैं। चौथी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 4 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 3 कोयला खदानों के लिए 4 बोलियां प्राप्त हुई हैं।

यह भी पढ़ें :   श्री गिरिराज सिंह ने कहा,स्वामित्व योजना की ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी

नीलामी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में प्राप्त ऑनलाइन बोलियां 28 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से टैगोर चैंबर्स, स्कोप कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली – 110003 में इच्छुक संभावित बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली जाएंगी।   

********

एमजी / एएम / आर /वाईबी