सोशल मीडिया रेगुलेट करने जा रही है सरकार, इससे बढ़ रही तानाशाही

BJP नेता राम माधव का बड़ा बयान- सोशल मीडिया रेगुलेट करने जा रही है सरकार, इससे बढ़ रही तानाशाही

केंद्र सरकार सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए नियम-कानून बनाने पर काम कर रही है. BJP के सीनियर लीडर राम माधव ने कहा है कि सरकार सोशल मीडिया को रेगुलेट करने का प्लान बना रही है. राम माधव ने कहा है कि आज सोशल मीडिया इतना पावरफुल बन चुका है कि इससे सरकार भी गिर जा रही है, ये ट्रेंड तानाशाही की ओर ले जाती है इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस समस्या का समाधान अब संवैधानिक दायरों में रहकर ही ढूंढ़ना जरूरी हो चला है.

यह भी पढ़ें :   हिन्दुस्तान में शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वाले अफगानिस्तान में 20 स्कूली बच्चों की मौत से सबक लें।

क्योंकि इंडिया पहले आता है, नाम के एक किताब की लॉन्चिंग करते हुए राम माधव ने कहा कि लोकतंत्र तनाव के दौर से गुजर रहा है और नई चुनौतियों जैसे अपोलिटिकल और नॉन-स्टेट ताकतों के उभार का सामना कर रहा है. राम माधव ने कहा सोशल मीडिया इतना ताकतवर बन चुका है कि ये सरकार भी गिरा सकता है और चूंकि ये सीमाओं से परे है इसलिए इसे रेगुलेट करना और भी अधिक मुश्किल है.

राम माधव ने कहा ऐसी ताकतें तानाशाही को बढ़ावा दे सकती हैं. जिससे लोकतंत्र कमजोर होगा. लेकिन इसका जो भी समाधान निकाला जाए वो संवैधानिक दायरे में रहकर निकाला जाना चाहिए. राम माधव ये बात एक बुक लॉन्चिंग के प्रोग्राम में बोल रहे थे जिसे प्रभा खेतान फाउंडेशन ने दिन आयोजित किया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के कानून सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए अपर्याप्त हैं. राम माधव ने आगे कहा इसके लिए हमें नए नियमों और कानूनों की जरूरत है. सरकार इस दिशा में पहले से काम कर रही है.