31 साल की आयु तक भी दे पाएंगे अब यूजीसी नेट

एजुकेशन: 31 साल की आयु तक भी दे पाएंगे अब यूजीसी नेट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप के उम्मीदवारों की आयु सीमा में बढ़ोतरी की है….

जयपुर।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप के उम्मीदवारों की आयु सीमा में बढ़ोतरी की है। अब 31 साल की आयु तक फैलोशिप का यह एग्जाम दिया जा सकता है। छात्र दो मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आयु बढ़ाने से उन छात्रों को फायदा होगा, जो दिसंबर 2020 में आयोजित परीक्षा नहीं दे पाए थे। जूनियर रिसर्च फैलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए यह एग्जाम मई में अलग-अलग तारीखों पर होगा।

यह भी पढ़ें :   श्री धर्मेंद्र प्रधान जेएनवी वडनगर के बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे

यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। आवेदन शुल्क तीन मार्च रात 11:50 तक जमा करवाया जा सकता है। फॉर्म में करेक्शन का मौका पांच से नौ मार्च तक दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार, ईडब्ल्यूएस, एनसीएल और ओबीसी के लिए 500 रुपए व एससी, एसटी, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।