कोरोना का कहर-गंगापुर सिटी

कोरोना का कहर: गंगापुर के चार पशुपालन विभाग के चार कर्मचारियों सहित 27 कोरोना की चपेट में,खतरनाक हो रहा कोरोना अब तक 639 केसे कोरोना पॉजिटिव आए-गंगापुर सिटी
गंगापुर उपखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब रोजाना लोग पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को गंगापुर पशुपालन विभाग के चार कर्मचारियों सहित 27 पॉजिटिव नए केस आए है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के घूम रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई समय-समय पर कर रहा है। इसके बाद भी लोग ना तो दो गंज की दूरी बना रहे है।
 जबकि अब तक एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई है।पहले त्यौहारी खरीदारी की भी से कोरोना के मामलों में बढोत्तरी हुई। वही अब शादी समारोह में भीड़ भाड़ आमजन पर भारी पड़ने रही है। मामले बढ़ने के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।
सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जारी सूची के अनुसार गंगापुर सिटी निवासी 40 वर्षीय महिला,मूर्तिमोहल्ला निवासी एक 28 वर्षीय युवक, गंगापुर निवासी एक 48 वर्षीय अधेड़, गंगापुर हरिजन मोहल्ला निवासी 44 वर्षीय एक युवक,पटवारी कॉलोनी निवासी एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला कोरोना पॉजिटिव आई। इसी प्रकार ईदगाह मोड निवासी एक 45 वर्षीय युवक,ट्रक यूनियन निवासी एक 45 वर्षीय युवक, करौली मोड निवासी एक 52 वर्षीय अधेड़, नहर रोड निवासी एक 44 वर्षीय युवक। इसी प्रकार गंगापुर पशु पालन विभाग के 43 वर्षीय कर्मचारी,पशु विभाग के 44 वर्षीय कर्मचारी, पशु पालन विभाग के 55 वर्षीय अधेड़ कर्मचारी व पशु पालन विभाग के 28 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसी प्रकार ईदगाह मोड निवासी 30 वर्षीय युवक, गुर्जरो की झौपड़ी गंगापुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़, ईदगाह मोड निवासी एक 26 वर्षीय युवक, गंागपरु सिटी निवासी एक 31 वर्षीय युवक, इसी प्रकार अमरगढ़ चौड निवासी एक 40 वर्षीय युवक, बामनबडौदा निवासी एक 76 वर्षीय वृद्ध गंगापुर सिटी निवासी एक 15 वर्षीय युवक, फुलवाड़ा निवासी एक 17 वर्षीय युवक , बाढ़ मिलकरपुर निवासी एक 35 वर्षीय महिला, पीएससी तलावड़ा निवासी एक 38 वर्षीय कर्मचारी, फुलवाड़ा निवासी एक 35 वर्षीय युवक, खानपुर बडौदा निवासी एक 27 वर्षीय युवक व गंगापुर (नादौती) निवासी एक 27 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण बाद में सभी को होम आईसोसन कर दिया गया है।कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ.मोहम्मद अकरम खांन ने बताया कि अब तक गंगापुर में 639 केसे कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन सुखद बात यह है कि इनमें से 161 होम आईसो के तहत उपचार ले रहे है।जबकि गंगापुर सिटी में अब तक 12 जनों ने कोरोना से दम भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहना ही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपचार है। इससे ही कोरोना को हराया जा सकता है।