जेलों में अवांछनीय सामग्री की जांच हेतु किया औचक निरीक्षण-बाड़मेर

जेलों में अवांछनीय सामग्री की जांच हेतु किया औचक निरीक्षण

बाड़मेर, 05 दिसम्बर। जेलों में मोबाईल फोन एवं अन्य अवांछनीय सामग्री एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत शुक्रवार को जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला कारागृह बाड़मेर के उप कारापाल राजेश डूकिया ने बताया कि जेलों में मोबाईल फोन, चार्जर, अफीम, चरस, बीडी, सिगरेट, जर्दा, गुटका आदि मादक पदार्थ एवं अन्य अवांछनीय निषिद्ध वस्तुओं के तस्करी के माध्यम से प्रवेश तथा जेल परिसर में कैदियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के संचालन के विरूद्ध जेल विभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक विशेष ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसी के तहत जिला कारागृह में शुक्रवार 4 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेल स्टॉफ एवं आर.ए.सी. स्टॉफ द्वारा आकस्मिक तलाशी ली गई। जिसमें किसी प्रकार की अवैध वस्तु नहीं पाई गई है।
उन्होने बताया कि अवांछित वस्तुओं की बरामदी पर संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होने बतया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत आपराधिक गतिविधियों को पूर्ण रूप से नष्ट करने की दृष्टि से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी तथा आपराधिक तत्वों से मिलीभगत थाना आपराधिक कर्मियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
-0-