प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने कोविड-19 टीकों की सस्ती और समान पहुंच पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने कोविड-19 टीकों की सस्ती और समान पहुंच पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वैश्विक स्तर पर कोविड 19 की रोकथाम के लिये वैक्सीन और दवाओं की समान और सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने कोविड महामारी की दूसरी लहर से निपटने में उदारता से भारत की मदद के लिये ऑस्ट्रेलिया सरकार और वहां के लोगों का आभार व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष 4 जून को हुई शिखर बैठक के बाद से भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक भागीदारी में हुई प्रगति की भी समीक्षा की तथा परस्पर सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क मजबूत करने के उपायों पर विचार विमर्श किया।