गांवो में हाईपोक्लोरोइट का छिड़काव शुरू लालसोट

गांवो में हाईपोक्लोरोइट का छिड़काव शुरू
लालसोट 16 मई। ग्राम पंचायतों को बजट आवंटन के साथ ही गांवों में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू हो गया है।
सरपंच श्रीमति छनमण मीना के द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय ढोलावास से कोरान संक्रमण से बचाव और तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू किया। ग्राम पंचायत के शाहजहांनपुरा, नदी वाली ढाणी, बैरवा बस्ती, जोगियों की ढाणी, पुराना खेड़ा ढोलावास, आमाली ढाणी, खेत्यावाली ढाणी, धांध्या ढाणी सहित पातलवास आदि गांवों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवा दिया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बाबु लाल मीना, मुकेश मीना, लालाराम मीना, भाजपा राहुवास मंडल उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना सहित अन्य लोग मौजूद थे।