जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही – कोटा

जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही

राजस्थान में हमने वर्तमान कोराना की दूसरी लहर में लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पडे़, यह सोचकर प्रदेश सरकार ने सभी मरीजों को निशुल्क एम्बुलेन्स (10 अप्रेल, 2021 से) एवं सभी मृतकों के शव को अस्पताल से लेकर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की निशुल्क व्यवस्था 24 अप्रेल 2021 के आदेश के जरिये कर रखी है।

यह भी पढ़ें :   यूआईटी नयापुरा में पहले भी जारी कर चुकी है फर्जी पुनर्वास लिस्ट, धारीवाल को भेजा ज्ञापन - kota

स्थानीय निकायों (नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका एवं पंचायतीराज संस्थाओं) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी हुई है। जिला कलेक्टर प्राइवेट एम्बुलेंस का अधिग्रहण भी कर सकते हैं। यहां तक कि अस्थिकलश भी राजस्थान रोड़वेज द्वारा परिवारों को हरिद्वार एवं अन्य धार्मिक स्थल तक ले जाने की निशुल्क सुविधा दी गयी है।

फिर भी कोटा एवं झालावाड में कोरोना से दिवगंत हुए दो रोगियों के शवों को एंबुलेंस मिलने में हुई असुविधा की खबरें आना दुर्भाग्यपूर्ण है। इन खबरों को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।