सरकार चाहे कितनी भी रूकावटें डाले हम नहीं छोड़ेगें सेवा का मार्ग – जसकौर मीना

सरकार चाहे कितनी भी रूकावटें डाले हम नहीं छोड़ेगें सेवा का मार्ग – जसकौर मीना
आपदा कभी पार्टी, प्रशासन, स्थान और व्यक्ति नहीं पहचानती। अतः आपदा से लड़ने के प्रयासों में सभी का एक होना जीतने की पहली शर्त होती है। दुर्भाग्यपूर्ण है की यह बात दौसा के स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को समझ नहीं आ रही। यह बात दौसा सांसद जसकौर मीणा ने जिला मुख्यालय पर सांसद हेल्प डेस्क को पुनः शुरू करते हुऐ कही।
सांसद जसकौर ने कहा कि मेरे द्वारा जिला अस्पताल में प्रारंभ की गई हेल्पडेस्क को आज चिकित्सालय परिसर से इसी प्रशासनिक दबाव के चलते बंद अवश्य करना पड़ा किंतु इसका अर्थ यह नहीं है की मैं और मेरे कार्यकर्ता सेवा और सहायता का मार्ग छोड़ दें। आज वही हेल्पडेस्क मैने निजी तौर पर दूसरे स्थान पर शिफ्ट की है। जिसमें आने वाले कोरोना पीड़ित एवं अन्य मरीजों व उनके परिजनों को पूर्ववत सेवाएं मिलती रहेंगी। मेरा अनुरोध है की पार्टियों और विचारधाराओं के लिए श्रेय लेने की होड़ का समय बहुत मिलेगा। किंतु आज कृपया अपनी शक्ति, एकजुट हो कर मानवता को बचाने के लिए लगा दें तभी हम यह लड़ाई जीत पाएंगे।