जिले में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण की मांग सवाई माधोपुर

जिले में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण की मांग
सवाई माधोपुर 2 जून। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुऐ सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार और किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं किसानों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में एकड़ा गांव के गरीब किसान की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में वास्तविक दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने, किसान के परिवार को 25 लाख रुपए की मदद और परिवार के एक जने को सरकारी नौकरी देने, साथ ही बच्चियों की शादी में सरकारी योजनाओं के मुताबिक मदद की मांग की गई है।
इसके साथ ही युवक महेंद्र की हत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर मौत की साजिश का खुलासा करने तथा सभी अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिलवाने की मांग की।
ज्ञापन मेें कोरोना से अनाथ हुए बच्चे और लोगों का पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण कर सरकारी मुआवजा दिया जाना तय करने, जीनापुर के अनाथ बच्चों को भी तुरंत सरकारी मदद करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रेमराज हिंदवाड़, रामलाल पटेल, रामसहाय बिलोपा, भवानी घुड़ासी, शंकर क्यावड, रतिराम पटेल, सांवलराम सीनोली, कजोड़मल गुर्जर, रामजीलाल कुम्हार आदि शामिल थे।