युवाओं में टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह – करौली

युवाओं में टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह
करौली, 9 जून। जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के आधार पर 18 प्लस वालों को टीकाकरण किया गया, युवाओं एवं युवतियों में कोरोना के प्रति बचाव का रूझान राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासलपुर चुंगी पर साफ नजर आया प्रातः 11ः45 बजे तक स्वय प्रेरित होकर टीकाकरण करवाया। युवाओं से बात की तो उन्होंने अवगत कराया कि वे स्वप्रेरणा से जाग्रत होकर वे अपने बहन एवं मां के साथ अपना टीकाकरण करवा रहे हैं।,
टीकाकरण कर रहे युवा भावेश व विजय से बात की तो उन्होंने बताया कि टीकाकरण कराते वक्त ना तो उन्हें इंजेक्शन चुभने का एहसास हुआ और वैक्सीन लगवाने में किसी भी तरह की पेरशानी नहीं हुई, वैक्सीन के प्रति सभी लोगों को जागरूक रहकर कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण करवाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा। केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर मौजूद रहकर महिलाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहीं है।