एक हफ़्ते में 15 लाख कोरोना के नए मामले, राहुल का पीएम पर हमला

एक हफ़्ते में 15 लाख कोरोना के नए मामले, राहुल का पीएम पर हमला

एक हफ़्ते में 15 लाख कोरोना के नए मामले, राहुल का पीएम पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से पूरे देश में प्रभावी टीकाकरण और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीक़ा अपनाने की मांग की. भारत में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है और एक हफ़्ते में 15 लाख संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई एक चिट्ठी में उन्होंने कहा है, ‘’सरकार के पास कोविड से निपटने और टीकाकारण की नीति का अभाव है. जब वायरस देश में पाँव पसार रहा था तब वायरस पर जीत पा लेने के ऐलान की जल्दबाज़ी ने आज भारत को इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया है.‘’
कुंभ के आयोजन और पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियों को देश में कोरोना की दूसरी लहर का ‘सुपर स्प्रेडर’ माना जा रहा है. मोदी सरकार पर वक़्त रहते कोरोना को रोकने के लिए ज़रूरी क़दम ना उठाने का आरोप लग रहा है.
दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता होने के बावजूद भारत में वैक्सीन की कमी है.
मोदी सरकार ने राज्यों से टीकारण की दर बढ़ाने को कहा है. देश में अब तक 15.7 वैक्सीन की खुराक़ लोगों को दी जा चुकी है, हालिया दिनों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की दर में काफ़ी गिरावट हुई है.
मिंट अख़बार से बात करते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर ने कहा, ‘’एक दिन में 40 लाख वैक्सीनेशन करने के बाद अब हम 25 लाख प्रतिदिन के वैक्सीनेशन पर आ चुके हैं. ‘’
‘’50 लाख वैक्सीन एक दिन में लगाए जाने का लक्ष्य कम से कम होना चाहिए, इसके बाद भी पूरी जनसंख्या को वैक्सीन मिलने में एक साल लग जाएंगे. ‘’

G News Portal G News Portal
32 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.