18प्लस की वैक्सीन शुरू एक सौ पचास युवाओं को मिला लाभ
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, कोरोना- 19वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को अठारह वर्ष की वाले युवाओं को टीका लगाने का कार्य वजीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में शुरू हुआ। इस दौरान युवाओं की कतार लग गई। लोग अरनी बारी का इंतजार करने लगे। युवाओं की जागरूकता का प्रमाण कतार देखने से लगता है। अधिक लोगों के आने के आने पर चिकित्सा प्रभारी आर के मीणा ने पुलिस बुलाई तब हालात पर काबू पाया।इसके बाद एक एक लोगों को अंदर जाने दिया गया। वैक्सीन प्रभारी राधेश्याम आकोदिया ने बताया कि लोगों का रूझान वैक्सीन के प्रति बढ़ने लगा है। कस्बे चिकित्सालय पर 18 प्लस के एक सौ पचास युवाओं को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वही पैतालीस से पचपन के पचास लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.