आयुर्वेद विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये काढा सामग्री कर रहा है वितरित – सवाई माधोपुर

आयुर्वेद विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये काढा सामग्री कर रहा है वितरित – सवाई माधोपुर

आयुर्वेद विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये काढा सामग्री कर रहा है वितरित
सवाई माधोपुर, 25 मई। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ० कैलाश चन्द शर्मा के निर्देश पर मंगलवार से शुष्क आयुष काढा के पैकेट विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों को वितरण करने का अभियान शुरू हुआ।
यह काढा रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने वाला है। विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से मिश्रित पैकेट बनाकर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, जिला कोष कार्यालय, कलेक्ट्रेट, नगर विकास न्यास, पुलिस अधिकारियों और जवानों, अन्य फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स, कर्मचारियों तथा आम जनता को भी कोरोना महामारी एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये सतर्कता बरतने तथा इस सामग्री से काढा बनाने की विधि समझाई । क्वाथ वितरण में डॉ० विजय शंकर बैरबा, कम्पाउण्डर गोवर्धन गुप्ता योगेन्द्र शर्मा, कमलेश वर्मा परिचारक प्रेमचन्द, हरिकेश वर्मा, मनोज, प्रभूलाल, नरेन्द्र आदि ने सहयोग किया।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.