पानी की समस्या से लोग परेशान बामनवास

पानी की समस्या से लोग परेशान बामनवास

पानी की समस्या से लोग परेशान
बामनवास 17 मई। राजस्थान सरकार के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन रेड अलर्ट पखवाड़ा लगाया गया है जिसके तहत लोगों को बेवजह घर से निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसी स्थिति में जलदाय विभाग के द्वारा लोगों को समय पर पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है।
ग्राम पंचायत लिवाली ग्राम पंचायत सुकार ग्राम पंचायत पिपलाई ग्राम पंचायत जाहिरा नगर पालिका क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में पानी की किल्लत मची हुई है 4 से 5 दिन के अंदर 10 से 15 मिनट के लिए नल सप्लाई की जाती है जिसमें लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है।
जबकि गर्मी अभी चल रही है जबरन लोगों को ऐसे हालात में दूरदराज जाकर पीने का पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और मवेशियों की हालत बड़ी दयनीय स्थिति बनी हुई है मवेशियों को दूर-दराज में पानी पिलाने के लिए ले जाना पड़ता है तो रास्ते में पुलिस के द्वारा उन्हें खदेड़ा जाता है जबकि यह स्थिति रोज की बनी हुई है।
इस संबंध में अधिकारियों से बात की तो कई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वहीं स्थानीय कर्मचारी ने बताया कि पट्टी कलाई स्कूल वाली टंकी के चारों वाल खराब होने के कारण सप्लाई नहीं हो पा रही है।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.