बाजार में उमड़ी भीड़ – शिवाड़

बाजार में उमड़ी भीड़ – शिवाड़

बाजार में उमड़ी भीड़
शिवाड़ 9 जून। कस्बे मे बुधवार को अनलाॅक 2 के दुसरे दिन बाजार मे भारी भीड उमड़ी। वही पुलिसकर्मी समझाइश के साथ गाईडलाइन की पालना नही करने वालो के चालान काटे।
बुधवार को अनलाॅक 2 के दुसरे दिन आम दिनो की तरह आसपास क्षैत्रो के लोगो का बाजार आना शुरू हो गया और 10 बजे जाम की स्थिति बन गई। जिसकी जानकारी पुलिस चैकी प्रभारी को मिलते ही चैकी प्रभारी दलबल के साथ बाजार पहुॅचकर गाईडलाइन की पालना नही करने वाले लोगो के चालान काटना शुरू कर दिया जिससे बाजार मे अफरा तफरी मच गई। बेवजह घुमने वाले लोग बाजार से भाग गये। बिना मास्क लगाये दुकानदार व खरीददार मास्क लगाते नजर आये।
व्यापार संघ अध्यक्ष राजु जैन कई दिना के बाद 4 बजे तक दुकाने खोलने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है। अध्यक्ष ने सभी व्यापारियो और ग्राहको से गाईडलाइन की पालना करने का आग्रह किया।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.