कमजोर पड़ने के बाबजूद चक्रवाती तूफान ताऊते का राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में दिखाई दे रहा है व्यापक असर। पूरे सम्भाग में हर जगह जम कर हो रही है वारिश। जलभराव की आशंका से शहरी ब ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के बीच बढ़ रही है चिंताएं। रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश की बजह से आम जनजीवन आ रहा है ठप्प नजर। भरतपुर जिले में कई जगह वारिश के साथ ओलावृष्टि की भी मिली है जानकारी। तहसील डीग के गांव डभारा में जमकर ओलावृष्टि की मिली है जानकारी। हालांकि तूफान के कारण मौसम के बदले मिजाज के बीच अभी नही चली है तेज हवाएं जिसकी बजह से बनी हुई है राहत भी।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.