सुखद खबर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी गति से घटता रहा, तो जल्द हमारा जिला होगा कोरानामुक्त

सुखद खबर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी गति से घटता रहा, तो जल्द हमारा जिला होगा कोरानामुक्त

सुखद खबर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी गति से घटता रहा, तो जल्द हमारा जिला होगा कोरानामुक्त
गुरूवार को जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला, 12 हुए रिकवर
जिले में कोरोना के एक्टिव 19 केस
सवाईमाधोपुर, 10 जून। रिकवरी और पॉजिटिविटी रेट में गत एक पखवाडे़ का ट्रेंड अगले कुछ दिन तक बना रहा तो हमारा जिला जल्द ही कोरोनामुक्त हो जायेगा। जिले में गुरूवार को कोरोना संक्रमण का केवल 1 नया मामला सामने आया। इस प्रकार कुल जॉंचें गये 189 सैम्पल में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.53 प्रतिशत रही। संक्रमण का यह केस खंडार ब्लॉक के ओणमीना गांव में मिला है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि गुरूवार को 12 पॉजिटिव रिकवर भी हुये। अब जिले में मात्र 19 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 19 एक्टिव केस में से 5 जिला अस्पताल, 1 गंगापुर सिटी उप जिला अस्पताल में भर्ती है तथा शेष 13 होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो सवाईमाधोपुर में 7, बौंली में 5, खंडार में 4, गंगापुर में 2, बामनवास में 1 एक्टिव केस बचे हैं।

G News Portal G News Portal
70 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.