संभावित तूफान तोकते को देखते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

संभावित तूफान तोकते को देखते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से डिस्कॉम व प्रसारण निगम के अधिकारियों की ली बैठक
संभावित तूफान तोकते को देखते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
आने वाले संभावित तूफान  तौकते  को देखते हुए प्रमुख ऊर्जा सचिव श्री दिनेश कुमार  ने शनिवार को तीनों डिस्कॉम एवं प्रसारण निगमों के अधिकारियों जिसमे जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री अविनाश सिंघवी और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस भाटी ,  निदेशक तकनीकी , संभागीय मुख्य अभियन्ता डिस्काम्स व प्रसारण तथा अधीक्षण अभियन्ता वितरण की वीसी के माध्यम से बैठक ली ।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वितरण निगमों , संभागों एवं सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसमें राउंड दी क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। चीफ इंजीनियर मैटीरियल मैनेजमेंट  जरूरी सामान जैसे ट्रांसफॉर्मर, पोल,कंडक्टर आदि पर्याप्त मात्रा में  सुनिश्चित करेगे। सभी  वितरण निगमों के अधिकारी अपने हैडक्वाटर पर इमरजेंसी टीम मय वाहन व  जरूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे जो सम्बन्धित सहायक अभियंता (O&M) और अधिशाषी अभियन्ता (O&M) के निर्देशन में काम करेगे. अधिशाषी अभियंता ( O&M) अपने क्षेत्र के 132 ओर 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर होगे और सम्बन्धित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामजस्य रखेंगे । प्रसारण निगम  की आपातकालीन टीम संभाग स्तर पर गठित की जाएगी ।
यदि इस तूफान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा और उसके बाद  अन्य एरिया व Individual उपभोक्ता की सप्लाई को।
इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि यदि उनकी सप्लाई में कुछ विलंब हो रहा है तो वो इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.