विधायक रामकेश मीणा ने पीएचसी छोटी उदेई का किया निरीक्षण – गंगापुर सिटी

विधायक रामकेश मीणा ने पीएचसी छोटी उदेई का किया निरीक्षण – गंगापुर सिटी

दिनांक 24 मई
विधायक  रामकेश मीणा ने पीएचसी छोटी उदेई का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नवरत्न कोली ब्लॉक सीएमएचओ श्री बत्ती लाल मीणा तहसीलदार वजीरपुर श्री हरकेश मीणा उपस्थित रहे विधायक महोदय ने पीएचसी में नियुक्त डॉक्टर संजय बेरवा व अन्य स्टाफ से बातचीत कर पीएचसी में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं व दवाइयों का जायजा लिया उन्होंने पीएचसी के वार्ड स्टोर रूम दवा केंद्र चिकित्सक कक्ष का अवलोकन किया पीएचसी में उपलब्ध दवाओं की जानकारी भी ली उन्होंने पीएचसी में किए जा रहे हैं टीकाकरण की भी जानकारी ली तथा उपस्थित लोगों को कहा कि अपनी बारी आने पर सभी टीका अवश्य लगवाएं विधायक महोदय के निरीक्षण के दौरान गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे छोटी उदेई के स्थानीय ग्राम विकास समिति ने माननीय विधायक के सानिध्य में उनकी प्रेरणा से पीएचसी को 5 बेड ,पांच गद्दे ,दो बीपी इंस्ट्रूमेंट ,एक नेबुलाइजर, 5 फेस मास्क ,पल्स ऑक्सीमीटर ,5 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा आवश्यक दवाइयां भेंट की विधायक महोदय ने लोगों को गाइडलाइंस की पालना करने टीका लगाने के लिए कहा उन्होंने लोगों को यह यह कहा कि पीएचसी छोटी उदेई को दवाइयां ऑक्सीजन व अन्य सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा पीएचसी छोटी उदेई को सरकार से हर तरह की सुविधाएं दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने उपस्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को निर्देशित किया कि ग्राम विकास समिति छोटी उदेई ने जो पांच खाली सिलेंडर भेंट किए हैं उनको ऑक्सीजन से भरवाए ताकि पीएचसी में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में रहे उपस्थित गांव के गणमान्य लोगों व छोटी उदेई ग्राम विकास समिति को विद्यालय रामकेश मीना ने धन्यवाद दिया ने पीएचसी में आज जो सहयोग दिया है उसके लिये बारम्बार धन्यवाद
विधायक महोदय ने कहा कि सभी के सहयोग से व ग्राम विकास समितियों द्वारा इस प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देकर सीएचसी खंडीप व सीएचसी पीलोदा आज पीएचसी छोटी उदेई ने सराहनीय कार्य किया है हर क्षेत्र में नवयुवको व ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम विकास समितियों के माध्यम से ऐसे सहयोग करके मानव सेवा करना परम धर्म व पुनीत का काम है
पीएचसी में पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ लगाने के लिए निवेदन किया जिस पर माननीय विधायक महोदय ने बी सीएमएचओ डॉक्टर बत्ती लाल मीणा को निर्देशित किया कि पीएचसी छोटी उदेई में पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ लगाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सातों दिन 24 घंटे चिकित्सा स्टाफ शिफ्ट में पीएचसी में उपस्थित रहना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पीएचसी में दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहनी चाहिए ताकि यहां के लोगों को छोटी उदेई में ही समुचित इलाज व दवाइयां मिल सके विधायक महोदय ने छोटी उदेई को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता किरोड़ी लाल व अधिकारीगण जलदाय विभाग को भी उन्होंने निर्देशित किया कि छोटी उदेई के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करावे

G News Portal G News Portal
26 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.