रिकवरी रेट बढने से एक्टिव केसों की संख्या में आई गिरावट

रिकवरी रेट बढने से एक्टिव केसों की संख्या में आई गिरावट

राहत भरी खबरःः सोमवार को कोरोना के 11 नए पॉजिटिव केस निकले, 85 रिकवर हुए
जिले में कोरोना के एक्टिव केस 538 रह गये,
लगातार घटने लगा कोरोना का ग्राफ
रिकवरी रेट बढने से एक्टिव केसों की संख्या में आई गिरावट
सवाई माधोपुर, 24 मई। लॉकडाउन एवं गाइडलाइन की सफल पालना, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के कुशल नेतृत्व में प्रशासन की मुस्तैदी और हैल्थ वर्कर्स के समर्पण और मेहनत तथा आमजन द्वारा अनुशासन दिखाए जाने से राहत भरे समाचार एवं परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में गत कई दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार गिरा है। पॉजिटिव रेट लगातार कम हुई है तथा रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव की संख्या से काफी अधिक आ रही है जिससे अस्पतालों में काफी बेड खाली हो रहे हैं तथा अनेक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे है।
सोमवार को जिले में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 538 रह गयी। स्थिति में सुधार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गत 13 मई को जिले में 3918 एक्टिव मरीज थे। जो लगातार घटकर सोमवार को 538 एक्टिव मरीज रह गए है।
सोमवार को 245 सैम्पलों की जॉंच में मात्र 11 पॉजिटिव मिले जो कुल सैम्पल का 4.49 प्रतिशत ही है। ब्लॉकवाइज देखें तो सोमवार को सवाईमाधोपुर में 05, खंडार में 03 बौंली में 02, गंगापुर में 01, बामनवास मंें 00 पॉजिटिव मिले।
सोमवार को एक्टिव कोरोना के 523 केस में से उपखंड सवाई माधोपुर में 187, गंगापुर में 93, खंडार में 51, बौंली में 80, चौथ का बरवाडा 32, मलारना डूंगर में 27, बामनवास में 68 केस है। सोमवार को जहॉं 11 पॉजिटिव मिलें, वहीं इसके कई गुना अधिक 85 रिकवर हो गये। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 700 से अधिक टीमों ने जिलेभर में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की, इनमें से खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले लोगों को दवा किट दी गई तथा इनकी सूची नजदीकी प्राथमिक व सामुदायिक केन्द्र प्रभारी को दी ताकि इनके स्वास्थ्य का निरन्तर फीडबैक लिया जा सके।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगातार सफलता मिलने पर सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का हौसला बढाते हुये आमजन से अपील की है कि अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसा न सोचे कि केस कम हो गये तो कोरोना चला गया है, पिछली लहर में यही गलती हुई थी, अब इसे दोहराना नहीं है। राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करे और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें।

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.