ऑक्सीजन प्लांट का जायजा दिल्ली से आए इंजिनियर से लिया फीडबेक

ऑक्सीजन प्लांट का जायजा दिल्ली से आए इंजिनियर से लिया फीडबेक

कलेक्टर ने लिया जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का जायजा दिल्ली से आए इंजिनियर से लिया फीडबेक
सवाई माधोपुर, 18 मई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, गाइड लाइन की पालना करवाने तथा चिकित्सा संस्थानों के संसाधनों के निर्बाध एवं सतत संचालन के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर पल पल की अपडेट रखते है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को शाम पांच बजे औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेकर, दिल्ली से आए इंजिनियर से फीडबेक प्राप्त किया।
कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट में अलवर से मंगवाए गए केमिकल एवं पावडर को डलवाने तथा प्लांट के पूरी क्षमता से संचालित किए जाने के संबंध में की गई कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ बीएल मीना, इंजिनियर एवं एनएचएम के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा प्लांट के संबंध में व्यवस्थाएं सुचारू रखने की बात कही। उन्होंने प्लांट में केमिकल डालने के लिए किए जा रहे कार्य की गति बढाकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था, कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खाली सिलेंडरों को तुरंत गाडी से अलवर भिजवाकर रिफिल करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनकी चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पीएमओ से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.