20 दिन में ही टूटी सड़क, गोठवाल ने की जाँच की मांग – शिवाड़

20 दिन में ही टूटी सड़क, गोठवाल ने की जाँच की मांग – शिवाड़

20 दिन में ही टूटी सड़क, गोठवाल ने की जाँच की मांग
शिवाड़ 14 जून। ग्राम पंचायत शिवाड़ से उम्मेदपुरा तक नव निर्मित डामर की सड़क के 15-20 दिन में ही टूट गई है। सड़क कार्य में डामर की कर्मी के कारण गिट्टीयाँ उखड़ कर रोड़ पर फैल रही हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने इस सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुऐ जिला कलेक्टर से सड़क कार्य की जाँच करने तथा दोषी अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है।
गोठवाल ने बताया कि ग्रामीण की मांग पर उनके प्रयासों से 2018 में इस दो किलामीटर लम्बी सड़क के लिए 70 लाख रूपये की मंजूरी मिली। तब से सार्वजनिक निर्माण विभाग व ठेकेेदार द्वारा कछुआ चाल के साथ इसका निर्माण 15 – 20 दिन पूर्व लीपापोती कर पुरा कर दिया गया है। नाममात्र का डामरीकरण किया गया। जिससे सड़क अभी से ही टूटने लगी है। सड़क के किनारों को भरा नहीं गया। वहीं सड़क के दोनों ओर जुलीफ्लोरा उग आये हैं।
ग्रामीण दयाराम यादव, कृष्ण मुरारी यादव रामफुल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत शिवाड के अन्तर्गत आने वाले उम्मेदपुरा गाॅव सडक निर्माण का सपना आजादी के 74 वर्षो के बाद पुरा हुआ। परन्तु सार्वजनिक निर्माण विभाग ठेकेदार ने 2 किलोमीटर तक नाम मात्र का डामरीकरण एवं दोनो तरफ की साइडो को भर कर 15-20 दिन पुर्व पूरा कर बन्द कर दिया गया। जिसके चलते सडक टूटने के साथ जगह जगह से उखडने लगी है। घटिया सामग्री उपयोग मे लेने से सडक व बारिश शुरू नही होने से पूर्व ही जगह जगह से उखड गई है। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज कर जाॅच करवाने की मांग की है।

G News Portal G News Portal
59 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.