पर्यवेक्षक ने ली एसीटी एवं निगरानी समिति की बैठक-लालसोट

पर्यवेक्षक ने ली एसीटी एवं निगरानी समिति की बैठक-लालसोट

पर्यवेक्षक ने ली एसीटी एवं निगरानी समिति की बैठक
लालसोट 22 मई। नगर पालिका मंडावरी के ग्राम पंचायत महारिया पर कोविड-19 के फीडबैक के लिए जिला कलक्टर दौसा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ओम प्रकाश वशिष्ठ (उप निदेशक महिला एवं बाल विकास -दौसा) के द्वारा एन्टी कोविड टीम और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया
समीक्षा बैठक में सर्वेक्षण कार्य की प्रगति, मेडिसिन किट वितरण, होम आईसोलेशन, कोविड गाइडलाइंस की पालना को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की गई। पर्यवेक्षक ने संदिग्ध कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें मेडिसिन उपलब्ध कराने और चिकित्सकीय सहायता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही एन्टी कोविड टीम और निगरानी समिति के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य बाजार में भ्रमण कर ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को देखकर सराहना भी की। इस अवसर पर पीईईओ कैलाश चंद मीना, व्याख्याता कमलेश गौतम, ग्राम विकास अधिकारी शंभू लाल शर्मा, रमेश तिवाड़ी सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.