दिखने लगा लाॅकडाउन का असर घटने लगी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या
सवाई माधोपुर 18 मई। राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लगाये गये लाॅकडाउन एवं प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन की पालना के लिए किये जा रहे प्रयासों का असर अब दिखाई देने लगा है। अब जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने लगी है। वहीं पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या घटने लगी है साथ ही रिकवरी रेट भी काफी बढ़ गई है।सरकारी सूत्रों के अनुसार मंगलवार को हुए जांच रिपोर्ट में 87 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो इससे लगभग दुगने 160 लोग रिकवर भी हुए। मंगलवार को जिले की लेब में 611 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 87 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पाॅजिटिव पाए गए संक्रमितों में सवाई माधोपुर 51 गंगापुर में 14, बौंली में 4, खंडार में 9 एवं बामनवास क्षेत्र में 9 थे। पॉजिटिव की दर भी घटकर 14.24 प्रतिशत रही। मंगलवार को कोरोना से 3 मृत्यु भी दर्ज की गई। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1312 रह गई है।
सूत्रों के अनुसार अनुसार सामान्य चिकित्सालय से 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे है। सामान्य चिकित्सालय में अब 44 बेड न्यू एडमिषन के लिए उपलब्ध थे। वहीं 20 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर नए और मिलने से जिला अस्पताल में 91 कंसंट्रेटर उपलब्ध है। इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय गंगापुर में मंगलवार को 9 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 18 बेड न्यू एडमिषन के लिए उपलब्ध हैं। आॅक्सीजन प्लांट के साथ ही 21 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैंै।
सामान्य चिकित्सालय में मरीजों का हौंसला बढ़ाने के लिए मनोचिकित्सक द्वारा भी भर्ती मरीजों की मनोवैज्ञानिक रूप से काउंसलिंग की जा रही है।