ठेकेदार द्वारा सड़क खोद कर छोड़ने से ग्रामीण परेशान – शिवाड़

ठेकेदार द्वारा सड़क खोद कर छोड़ने से ग्रामीण परेशान – शिवाड़

ठेकेदार द्वारा सड़क खोद कर छोड़ने से ग्रामीण परेशान
शिवाड़ 6 जून। महापुरा से ईसरदा तक रोड की चैडाई बढाने का कार्य कछुआ चाल से चलने से ग्रामीणो को बडी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा रोड़ को खोदकर पत्थर व कंकरीट डालकर छोड देने से दुपहिया वाहन चालक कई गिरकर चैटिल हो गये वही आमजन पशुओ व पैदल चलने मे परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 566.40 लाख रूपये की लागत से चैड़ाई बढ़ाई जा रही है। जिसकी दूरी 12.30 किलोमीटर है। जिसका कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड सवाई माधोपुर बालाजी इन्डस्ट्रीज जयपुर द्वारा जनवरी से किया जा रहा है।
समाजसेवी जगदीश सोनी, विकास गुर्जर ने बताया कि पूर्व मे सड़क की चैड़ाई कम हेाने तथा क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहन चालको को दुर्घटनाओं की आशंका के साथ साथ जाम होने की समस्या से परेशान होना पड़ता था। वही घुश्मेश्वर धाम के आने वाले पैदल यात्री कनक दण्डवत करने वाले श्रद्वालुओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी। परन्तु अब इन समस्याओं से छुटकारा सड़क की चैडाई बढ़ने व सड़क बनने की साथ ही मिल पायेगा।
वर्तमान मे क्षतिग्रस्त सड़क के कारण राहगीरो व वाहन चालकों के साथ पशुओ को भी परेशानी उठानी पड रही है। जिस पर ग्रामीणो ने जिला प्रशासन को सडक का काम तेज गति से शुरू करवाकर रोड को बारिश से पहले दुरूस्त करवाने की मांग की है।

G News Portal G News Portal
53 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.