ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन
सवाई माधोपुर 1 जून। विद्या भारती जयपुर प्रान्त द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन डॉ. प्रमेन्द्र दशोरा द्वारा किया गया।
सवाई माधोपुर के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विद्या भारती जयपुर प्रान्त द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिरों में पढ़ने वाले भैया बहिनों का शिक्षण कार्य निर्बाध गति से चले इस हेतु ’वर्चुअल विद्यालय’ अर्थात् ’ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।
डॉ. प्रमेन्द्र दशोरा ने अपने ओजस्वी उद्धबोधन में कहा कि ’नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के अनुसार 60 प्रतिशत ऑफलाइन और 40 प्रतिशत ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षण करवाया जाएगा। जो बालक के लिए ’करके सीखना’ शिक्षण विधि पर आधारित होगा। विद्या भारती जड़त्व में विश्वास ना करके गतिशीलता में विश्वास करती है, इन विचारों के अनुरूप विद्या भारती बालक के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है। आपने अभिभावकों से निवेदन किया कि वह भी समय निकालकर बालकों के साथ ’ऑनलाइन शिक्षण’ को देखें व सुनें और बालकों के विकास में सहयोगी बनें।
प्रान्तीय ऑनलाइन शिक्षण प्रमुख राममनोहर शर्मा ने बताया कि 2 जून से नियमित रूप से भैया, बहिनों को ’ऑनलाइन शिक्षण के कन्टेंट’ लिंक द्वारा भेजे जावेंगे। उन्होने सभी अभिभावकों से पूर्ण मनोयोग से स्वाध्याय करने तथा अपने विचारों से संस्थान को अवगत कराने का आग्रह किया। तत्पश्चात प्रान्तीय आईसीटी प्रमुख दिव्या गुप्ता ने शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया।