जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन पर सतर्कता के साथ रखे निगरानीः जिला निर्वाचन अधिकारी

जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन पर सतर्कता के साथ रखे निगरानीः जिला निर्वाचन अधिकारी

जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन पर सतर्कता के साथ रखे निगरानीः जिला निर्वाचन अधिकारी
जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण आयोजित
सवाई माधोपुर, 7 दिसंबर। नगर परिषद सवाई माधोपुर व गंगापुर के चुनाव के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, साहूनगर में सोमवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि वे अपने-अपने जोन का भ्रमण कर चुनाव की प्रक्रिया के साथ आसपास के माहौल पर भी पूरी निगरानी रखते हुए सतर्कता के साथ कार्य करें जिससे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाया जा सके। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से अपने-अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने, क्षेत्र में पोलिंग बूथ का सतत निरीक्षण करने, चुनाव प्रत्याशियों द्वारा मतदान केन्द्र से सौ एवं 200 मीटर के दायरे में की जाने वाले गतिविधियों के संबंध में पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए। आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाई जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए गए है। उन्होंने नियुक्त किए जाने वाले पुलिस जाब्ते तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भयमुक्त होकर, पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोविड-19 की एडवाईजरी तथा प्रोटोकॉल की पालना करवाने के निर्देश भी दिए। मतदाताओं की कतार में दो गज की दूरी रखवाने, सेनेटाइज करवाने तथा बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिए जाने के संबंध में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर नवरतन कोली ने जोनल मजिस्ट्रेट्स को विभिन्न कानूनी प्रावधान, तथा क्रिया विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने भी चुनाव प्रक्रिया, जोनल मजिस्ट्रेट के कार्य एवं दायित्व सहित नियमों की विस्तार से जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षको ने जोनल मजिस्ट्रेट्स को उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों, चुनाव प्रक्रियाओं तथा अन्य विधिसंगत जानकारियों को विस्तार से समझाया। जोनल मजिस्ट्रे्ट्स ने सवाल जवाब के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को समझा एवं दक्षता प्राप्त की। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी गंगापुर अनिल चौधरी एवं सवाई माधोपुर रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में दिनेश गुप्ता, दीपनारायण शर्मा, मोइन खान सहित अन्य प्रशिक्षकों ने विस्तार से जानकारी दी।
तैयारियों का लिया जायजा:- जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र किशन व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने साहूनगर स्कूल में चुनाव के लिए ईवीएम सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों के संबंध में कार्मिकों से सवाल जवाब कर फीडबैक भी प्राप्त किया।

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.