अवैध हथियार के साथ तीन जनों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार-गंगापुर सिटी 

अवैध हथियार के साथ तीन जनों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन में की बड़ी कार्रवाई-गंगापुर सिटी
उदेई मोड थाना पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों से अवैध हथियार रखने के मामले में तीन जनों को हथियार सहित उन्हे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा जयपुर द्वारा प्रदेश में अवैध हथियार की धरपकड़ व अपराधियों पर कार्रवाई करनें के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित कर रखा है।
इसी के तहत शुक्रवार को गंगापुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन में उदेई मोड थानाधिकारी गंभीरसिंह के नेतृत्व किरोड़ी लाल सहायक उप निरीक्षक, राजेश खन्ना हैड कानि.थानसिंह, लख्मी,सत्यभान,विजय, रघुवीरव विक्रम कानि. द्वारा टीम गठित कर गश्त के दौरान शहर के तीन अलग-अलग स्थानों से तीन जनों को पकड़ा है।
राजीव कॉलोनी वार्ड 59 निवासी शोयब अख्तर पुत्र पप्पू खांन (23) को एक अवैध देशी कट्टा लोहे का 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 8 एमएम के एफके,चमनपुरा गंगापुर सिटी निवासी शाहिल पुत्र सलीम लुहार(19)को एक देशी पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 7.65 के एफ तथा तीसरा आरोपित बड़ी उदेई गंगापुर सिटी निवासी आकिब उर्फ खान पुत्र असलम(21) को दो जिन्दा कारतूस 8 एमएम के एफ व एक देशी पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 7.65एमएम के एफ एवं दो जिन्दा कारतूस 8एमएम के एफ पाये जाने पर तीनों जनों को गिरफ्तार कर धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उदेई मोड थानाधिकारी ने बताया कि अपराधियों से अवैध हििायार के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।