सात दिवस में  आरोपियों  को गिरफ्तार करें अन्यथा करेंगे चक्का जाम और उग्र आंदोलन-गंगापुर सिटी 

पंचमुखी हनुमान जी मंदिर से चांदी का छत्र चोरी अभी तक पुलिस ने नहीं कि कोई कार्रवाई  ग्रामीण एवं सर्व समाजों में भारी आक्रोश….
मुख्यमंत्री गृहमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन….
सात दिवस में  आरोपियों  को गिरफ्तार करें अन्यथा करेंगे चक्का जाम और उग्र आंदोलन-गंगापुर सिटी
 समीपवर्ती छारा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जिस पर गंगापुर ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहर के हजारों की संख्या में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, 23 दिसंबर 2020 को हनुमान जी के ऊपर चढ़ा हुआ चांदी का छत्र करीबन ₹3 लाख रुपए की कीमत का चांदी का छत्र एवं नगदी दान पेटी में से चुरा कर चोर ले गए मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज करा दी उसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ना इस संबंध में किसी  को गिरफ्तार तक नहीं किया गया है जबकि चोरों ने संत रामस्वरूप दास महाराज के साथ भी मारपीट की एवं उन्हें भी धमकी दी l जिससे लोगों में रोष व्याप्त हैl
इस संबंध में सोमवार को करीब दोपहर 2:00 बजे मंदिर कमेटी एवं सर्व समाज के लोग सरपंचगण जनप्रतिनिधि एवं हिंदूवादी संगठनों के लोग मिनी सचिवालय में पर पहुंचे जहां पर जमकर के पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया l उसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक  कालूराम मीणा को घटना से अवगत कराया उसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपाl
मुख्यमंत्री के एवं गृह मंत्री के नाम और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही चुराए गए छत्र नगदी भी बरामद करने की मांग की साथ ही कहा कि अगर सात दिवस में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और नगदी एवं छत्र बरामद नहीं किया तो सर्व समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे एवं चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी..
पुलिस उपाधीक्षक एवं भक्तों में हुई बहस…
ज्ञापन के दौरान भक्तगण एवं सर्व समाज के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे इसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा ने कहा कि आप इस प्रकार की नारेबाजी नहीं कर सकते जिस पर युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही बल्कि आवाज को दबाने का काम कर रही जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लोढी ने भी डिप्टी के रवैया को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करें हम जिंदाबाद करेंगे…
उसके बाद सभी भक्तजनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा को घटना से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और नकदी बरामद करने की मांग कीl  साथ ही जांच अधिकारी महूकला चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह से जांच हटवा कर दूसरे पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की हैl
पूर्व में भी मंदिर से हो चुकी है दो बार चोरियां…
बालाजी मंदिर से पिछले साल भी चोरी हो चुकी है  दो चोरी हो चुकी है संत के साथ मारपीट हो चुकी है लेकिन एक का भी खुलासा नहीं किया गया है यह तीसरी बड़ी चोरी है…
इस दौरान मंदिर के संत रामस्वरूप दास महाराज, रामचरण सरपंच बूचौलाई, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लोढी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बिट्टू खेड़ापति, युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा, भानु पारीक, नरेश सोनी, धर्म सिंह सैनी, मोहनलाल माली, सुरेश शर्मा, दीपक शर्मा जगदीश शर्मा ,समय मावई, नरोत्तन सोनी, केदार पटेल रूप सिंह पटेल, राधेश्याम ,रामगोपाल, सुरेश गुर्जर, कमलेश, मदन मोहन गुप्ता, करण अनिल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने सभी भक्तों को आश्वस्त किया कि आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और मैं स्वयं मंदिर का पर जाकर के स्थिति का जायजा लूंगा एवं बालाजी महाराज के दर्शन करूंगा..
देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=46tHHhgqTvk&t=3s
https://www.youtube.com/watch?v=1UOv75rrn8Y&t=12s